देहरादून, नवम्बर 28 -- यूकेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट के निधन से मसूरी में भी शोक की लहर है। उनके निधन पर शहीद स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को शहीद स्थल पर कार्यक्रम संयोजक कमल भंडारी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दिवाकर भट्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कमल भंडारी ने कहा कि पहाड़ का एक हिमालय टूटा है, जिसका नाम दिवाकर भट्ट है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में उनकी अहम भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा। उत्तराखंड में ऐसे वीर सपूत कम हुए हैं, जिनमें नागेद्र सकलानी, श्रीदेव सुमन, मोलू भरदारी जैसे नेता थे लेकिन उस समय हम पैदा नहीं हुए थे। राज्य के जनक इंद्रमणि बडोनी हो या अन्य...