देहरादून, मई 19 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बनाया दबाव राकेश ममगाईं को दी कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने फील्ड कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी से छूट देने की मांग की। परिषद की सोमवार को लोनिवि संघ भवन देहरादून में हुई बैठक में राकेश ममगाईं को भी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी गई। बैठक में परिषद अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा कि फील्ड कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी पूरी तरह अव्यवहारिक है। ऐसे में फील्ड कर्मियों को बॉयोमेट्रिक हाजिरी से पूरी तरह छूट दी जाए। कहा कि गोल्डन कार्ड से जुड़े कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से अधिकृत अस्पतालों की ओर से कर्मचारियों को इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है। दूसरी ओर कर्मचारियों के वेतन से...