चम्पावत, जून 29 -- मानसून अवधि और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद में तैनात सभी फील्ड कार्मिकों को अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिए गए है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि यह निर्देश सूचनाओं के सुगम आदान-प्रदान और किसी भी समस्या के त्वरित समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित कार्यालयध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिक अपने तैनाती क्षेत्र में ही प्रवास करें। बताया कि स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं डीएम और जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से प्रतिदिन रात नौ बजे से मध्य रात्रि 12 बजे के दौरान क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान वे जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे और चल रही तैयारियों का विस्तृत विवरण प्राप्त करेंगे। यदि कोई क्षेत...