लखनऊ, अप्रैल 19 -- लोक निर्माण विभाग श्रमिक संघ ने विभाग के फील्ड कर्मचारियों की मांगों सहित अन्य मांगों पर गौर न किए जाने पर नाराजगी जताई। अपनी मांगों को लेकर 22 अप्रैल को धरना देकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। प्रांतीय अध्यक्ष सत्यनारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांतीय महामंत्री राम भजन मौर्य ने बताया कि प्रमुख अभियन्ता लोनिवि द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों एवं प्रमुख सचिव लोनिवि अनुभाग-7 के आदेश के बावजूद फील्ड कर्मचारियों की मांगों पर विभाग उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। फील्ड कर्मचारियों के पद रिक्त होने के बावजूद पदोन्नति न करने आदि 12 सूत्री मांगों को पूरा करने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पूर्व में अनेक पत्र द...