मिर्जापुर, अगस्त 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से जनपद चल रहे पॉवर पोरेशन (बिजली विभाग) के विकास कार्यों, योजनाओं बारे में जन प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। साथ ही फील्ड कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण का वितरण किया गया। बताया गया कि आरडीएसएस के तहत कुल 642 ग्राम में विभिन्न क्षमता के 1027 परिवर्तक के लक्ष्य के सापेक्ष 691 ट्रांसफार्मर के कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 23000 पोल के लक्ष्य के सापेक्ष 18300 पोल खड़े किये जा चुके हैं। सौभाग्य योजना फेज-3 में कुल-429 मजरे के लक्ष्य के सापेक्ष 115 मजरों पर कार्य प्रगति पर है। 12000 पोल में लगभग 3500 पोल खड़े कर दिये गये है। बिजनेस प्लान वर्ष 2024-25 में क्षमता के 338 वितरण परिवर्तकों लक्ष्य के सापेक्...