बलरामपुर, मई 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड का जिला मुख्यालय कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बैंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारी विरोधी एवं वेतन कटौती प्रस्ताव पारित किए जाने से आहत एवं बैंक प्रशासन की नीतियों से खिन्न होकर आगरा जिले के कीरावली शाखा के फील्ड अफसर ने जहर खाकर आत्महत्या के मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रकरण को लेकर जिले में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के तीनों तहसीलों के बैंक प्रबंधक एवं कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मृतक फील्ड अफसर के प्रति शोकसभा आयोजित का श्रद्धांजलि दी। कर्मचारियों ने बैंक प्रशासन की कर्मचारी विरोधी एवं दमनकारी नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर आंदोलन करने का संकल्प लिया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बैंक कर्...