फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मंसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 आईएएस जनपद में ग्रामीण इलाकों का अध्ययन करेंगे। नवाबगंज ब्लाक के पिलखना और राजेपुर के दारापुर गांव में 6-6 प्रशिक्षु आईएएस को गांव आवंटित किए गए हैं। यहां के विकास कार्यो, मूलभूत सुविधाओं आदि पर प्रशिक्षु आईएएस का विशेष रूप से अध्ययन रहेगा। 8 नवंबर की शाम को प्रशिक्षु आईएएस यहां पांचालघाट के नारायण आश्रम में पहुंंचेंगे। प्रशिक्षु आईएएस के खान पान आदि की व्यवस्थाओं के लिए नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सदर, एसीएमओ डॉ.रंजन गौतम की डयूटी लगायी गयी है। 9 नवंबर को जिला मुख्यालय क लेक्ट्रेट में टीम का परिचय कार्यक्रम रखा गया है। 9 से 12 नावंबर तक ग्रुप ए के छह प्रशिक्षु आईएएस पिलखना ग्राम पंचायत में अध्ययन करेंगे। ...