नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर विपराज निगम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बॉलिंग और फील्डिंग से सबका ध्यान खींचा है। विपराज ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट झटका। विपराज के दूसरे ओवर में विराट कोहली ने छक्का भी लगाया था लेकिन अंतिम गेंद पर स्पिनर ने कोहली को अपना शिकार बनाया। इससे पहले उन्होंने दमदार फील्डिंग करते हुए फिल सॉल्ट को रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई। विपराज निगम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। मिचेल स्टार्क ने उनका शानदार कैच लपका। कोहली 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। इससे पहले विपराज ने खतरनाक बन चुके फिल सॉल्ट को रन आउट करवाने में अहम भूमिक...