नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की स्टार क्रिकेटर प्रतिका रावल बुरी तरह से चोटिल हो गईं हैं। बांग्लादेश की पारी के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहीं सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गईं, जिसके चलते उन्हें बीच मैच में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारत को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि प्रतिका रावल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं और भारत के लिए कई मैचों में अहम पारियां खेली हैं। यह घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर के दौरान हुई। बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहीं प्रतिका रावल ने एक चौके को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान वह गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए थोड़ा आगे निकल गईं, उन्होंने खुद को आगे जाने से ...