आगरा, जून 3 -- आगरा जोन की 18वीं अंर्तजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन में एसपी अंकिता शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच फीरोजाबाद की टीम ने अलीगढ़ को 5-0 से हराकर जीत लिया। पुलिस हॉकी प्रतियोगिता पुलिस लाइन में तीन दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में आगरा जोन के जनपदों की पुरूष व महिला टीमें भाग ले रही हैं। सोमवार की सुबह नई पुलिस लाइन में आगरा जोन की 18वीं अंर्तजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी अंकिता शर्मा ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया। एसपी ने फीरोजाबाद व अलीगढ़ की पुरूष टीमों के बीच मैच का भी उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मैच को फीरोजाबाद की टीम ने जीत लिया। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार भारती, सहावर की सीओ शाहिदा नसरीन, कासगंज की सीओ आंचल चौहान, पुलिस उपाधीक्षक संदीप वर्मा, प्रतिसा...