नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने गुरुवार को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक लगाया। फीबी का वनडे में ये दूसरा शतक है। लिचफील्ड ने इस शतक के साथ खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाली सबसे युवा (25 साल, 195 दिन) खिलाड़ी बन गईं हैं। लिचफील्ड टूर्नामेंट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गईं। फीबी लिचफील्ड को अमनजोत कौर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाएं हाथ की बल्लेबाज लिचफील्ड ने दबाव भरे सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त आत्मविश्वास दिखाया। कप्तान एलिसी हीली के सस्ते में आउट होने के बाद उन्होंने पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि तेजी से रन बनाए। लिचफील्ड ने 93 गेंद में 17 चौके और तीन छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली।...