लखनऊ, अक्टूबर 10 -- फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, लखनऊ ने शहर की महिलाओं के लिए करवा चौथ को और खास बना दिया। इस दौरान 09 और 10 अक्तूबर को मॉल में करवा चौथ थीम पर सजा हुआ रंगीन सेटअप आकर्षण का केंद्र रहा। महिलाओं ने पारंपरिक मेहंदी कला का आनंद लिया। फेस्टिव मेकअप और स्किनकेयर से जुड़ी कई उपयोगी बातें सीखीं। फीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने कहा कि फीनिक्स यूनाइटेड हमेशा से अपने ग्राहकों को सिर्फ शॉपिंग से बढ़कर एक यादगार अनुभव देने में भरोसा रखता है। करवा चौथ और खास बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...