बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। फीनिक्स पब्लिक स्कूल कैंपस दो दुधौरा में रविवार को बहुप्रतीक्षित बाल मेला-फन कार्निवल का रंगारंग कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय परिसर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को ओर से विभिन्न तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स स्टॉल लगाया गया, जिसमें पाव भाजी, सैंडविच, पिज़्ज़ा, पानी पूरी, पास्ता, चाट, फ्रूट चाट, कॉफी, चाय, भेल पूरी, मोमोज, नूडल्स आदि कई स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। खेलों में रिंग टॉस, लक्ष्य भेदन, साइकल रेस, ट्रमपोलिन सहित अन्य खेल का आयोजन भी हुआ। निदेशक डॉ. विनायक जायसवाल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बाल मेला बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और कक्षा से बाहर सीखे जाने वाले व्यावहारिक ज्ञान का उत्कृष्ट उदाहरण है। निदेशक निमित विश्नानी ने कहा कि यह आयोजन बच्चों की टीमवर्क भावना, जिम्म...