पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। उप निबंधन कार्यालय में जमीन खरीदने बेचने की प्रक्रिया में होने वाली रजिस्ट्री के दौरान कथित खेल सामने आने के बाद शासन स्तर से आई जानकारी पर सभी के कान खड़े हो गए। पड़ताल हुई तो ब्योरा अपलोड करने में लापरवाही का मामला सामने आया है। आयकर विभाग की टीम ने उपनिबंधन कार्यालय को 22 सौ अधिक मामलों का ब्योरा अपडेट करने के लिए 25 सितंबर तक का वक्त दिया है। जमीनों के बैनामे कराने की प्रक्रिया में शासन से ऑनलाइन जांच हुई। इसके बाद विभागीय अधिकारियों को पूर मामला बताया गया। इसमें कहा गया कि जो बैनामें होते हैं उनका पूरा ब्योरा सहीं से लापरवाही वश नहीं भरा गया है अथवा यह चूक है। इसे चेक कराया जाए। इसके बाद वर्ष 2021 से अब तक के बैनामों के बारे में आयकर विभाग की टीम ने उपनिबंधन कार्यालय से संपर्क किया। हिन्दी और अंग्रेजी ...