बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। विशेष गहन पुनरीक्षण के काम में लगे बीएलओ से लेकर अफसर तक दिन रात गणना प्रपत्र फीडिंग का काम करा रहे हैं। लेकिन एसआईआर पोर्टल ही इन सरकारी मुलाजिमों के मेहनत पर पानी फेरता नजर आ रहा है। निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर बीएलओ अपने बूथ का गणना प्रपत्र ऑनलाइन कर रहे हैं, जिससे जल्द ही वे इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएं। लेकिन पलक झपकते ही उनके दर्जनों फार्म पोर्टल से अस्वीकार हो जा रहे हैं, जिससे बीएलओ का मुसीबत बढ़ रही है। इसका कारण वे समझ नहीं पा रहे हैं। महादेवा विधानसभा के बनकटी नगर पंचायत के शंकर नगर वार्ड (कथरुआ) के बूथ संख्या 163 के बीएलओ हरिकेश प्रजापति शनिवार की शाम करीब पांच बजे बीआरसी बनकटी पहुंचे। वहां मौजूद बीईओ अरुण यादव से अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि साहब इस तरफ तो एसआईआर फीडिंग में हम ब्लॉक में सबसे पीछे हो ...