श्रावस्ती, जून 28 -- श्रावस्ती,संवाददाता। डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें फीड़िग कम पाए जाने पर सभी सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर एफआरएस(चेहरा पहचान प्रणाली) की फीडिंग एवं दक्षता मापन की फीडिंग कम पाये जाने पर डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि अगले माह बैठक में सभी डाटा शत-प्रतिशत पूर्ण करें। सहयोगी संस्थाएं पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी प्रकार के पात्र लाभार्थियों का वास्तविक डाटा की शत-प्रतिशत फीडिंग करें। इसके अलावा पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग, टीएचआर फीडिंग, डोर-टू-डोर भ्रमण, आधार वेरिफिकेशन तथा ई-कवच ऐप पर सैम बच्चों के मैनजम...