रांची, जनवरी 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में बिजली की बर्बादी, चोरी रोकने और मोहल्लों से खपत के अनुरूप राजस्व वसूली के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं। इसके तहत सब स्टेशनों के फीडर से लेकर मोहल्लों तक लगे ट्रांसफॉर्मरों तक आपूर्ति की गई बिजली की गणना की जा रही है। जानकारी के अनुसार, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ग्रिड से सब स्टेशन को कितनी बिजली मिली, सब स्टेशन में लगे फीडरों से मोहल्लों में लगे ट्रांसफॉर्मर तक कितनी बिजली आपूर्ति की गई और इसके बाद उपभोक्ताओं ने कितनी बिजली खपत की, इनकी तुलनात्मक गणना जेबीवीएनएल कर रहा है। आंकड़ों के मिलान करने के बाद बिजली खपत के अनुरूप उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली की जाएगी। बिजली बर्बादी और बिजली चोरी पर रोकथाम लगाई जाएगी। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के आंकड़ों के अनुसार, 50 फीसदी फी...