शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर में मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार फीडर शिफ्टिंग कार्य के चलते यह कटौती की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेई विकास गौड़ ने बताया कि फीडरों पर ओवरलोडिंग के कारण उपभोक्ताओं को लगातार बिजली संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के समाधान के लिए विभाग द्वारा तीन नए फीडर तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही अब मिर्जापुर क्षेत्र में कुल फीडरों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जबकि कृषि के लिए दो फीडर पहले से ही अलग रखे गए हैं। जेई ने बताया कि फीडर शिफ्टिंग का कार्य दिन में किया जाएगा, जिसके कारण बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य पूर्ण होने के बाद उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्षा बेहतर और सुचारू विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होंने उपभोक्...