लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-एक उपकेंद्र में रविवार दोपहर सवा दो बजे इनकमिंग फीडर में धमाका हो गया। इससे सुलभ आवास, ग्रीनवुड अपार्टमेंट, रोहितास अपार्टमेंट, लक्ष्मी मार्केट सहित आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से 20 हजार लोग परेशान हो गये। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शाम 4.30 बजे बिजली बहाल हो गई। चंदरनगर उपकेंद्र शाम 6.30 बजे ठप हो गया। इससे नटखेड़ा रोड, जय प्रकाश नगर, विश्वेश्वर नगर सहित कानपुर रोड से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गई। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी नहीं आया। वहीं बाजारों में अंधेरा छा गया। अधिशासी अभियंता योगेश जायसवाल ने बताया कि एक घंटे बाद बिजली बहाल हो गई। अपट्रॉन उपकेंद्र के एलडीए फीडर ट्रिप हो गया। इससे 40 मिनट बिजली गुल हो गई...