संभल, जून 19 -- विद्युत उपकेंद्र संभल टाउन व उपकेन्द्र हातिम सराय पर बुधवार को फीडर सेग्रीकेशन का कार्य लोगों पर भारी पड़ गया। संभल टाउन व हातिम सराय उपकेंद्र पर दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ काम तय समय शाम 6 बजे तक पूरा नहीं हो सका। जिससे बिजली आपूर्ति रात 9:30 बजे तक ठप रही। इस आठ घंटे से बिजली कटौती ने भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी। बिजली ठप होने की वजह से लोगों के घरों में लगे इनवर्टर जवाब दे गए। जिससे न तो पंखे चले और न ही कूलर। बिजली न होने के चलते लोगों को पानी की भी किल्लत का सामना करना पड़ा। कई मोहल्लों में टंकी का पानी खत्म हो गया, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। बिजली कटौती का सबसे अधिक असर हल्लू सराय, बरेली सराय, दुर्गा कॉलोनी, सरथल चौकी, मोहल्ला ठेर, ठेर दरीबा, चमन सराय, कोटगर्वी, कोट पूर्वी व...