सुल्तानपुर, अगस्त 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता। रविवार को दोस्तपुर क्षेत्र के खालिसपुर डींगुर गांव में विद्युत फीडर में आई तकनीकी खराबी के चलते तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। सुबह से ही क्षेत्र में बार-बार आ रही ट्रिपिंग के बाद अचानक बिजली पूरी तरह गुल हो गई। जिससे ग्रामीणों को गर्मी और जरूरी कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खराबी की जानकारी मिलने पर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार रवि ने मरम्मत के लिए टीम भेजा। टीम में शामिल मारूतिनन्दन, धर्मेंद्र समेत अन्य तकनीकी कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए घंटों की कड़ी मेहनत के बाद दोपहर तक फीडर की खराबी को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...