उरई, अप्रैल 27 -- कोंच। संवाददाता। कैलिया विद्युत फीडर से बिजली कटौती होने से फसल सूखने के कगार पर हैं। क्षेत्रीय किसानों ने उपजिलाधिकारी से बिजली कटौती बंद कराते हुए समुचित आपूर्ति की मांग की है। कहा कि हम किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे मूंग की फसलें सूख रही है। शनिवार को तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले किशनपुरा, खैरी और देवगांव के किसानों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि साहेब कैलिया फीडर में आए दिन खराबी के चलते खेतों में मूंग की फसलें सूख रही है उनकी पानी की मोटरें नहीं चल पा रही हैं। किसानों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि बिजली के अभाव में फसलों में पानी नहीं दे पा रहे हैं। तीनों गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से पयर्पाप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। मांग करने वालों में देव राजावत,अंश राजावत...