गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम शहर में 32 रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) लगाएगा। आरएमयू के माध्यम से एक फीडर के बंद होने पर उस फीडर के उपभोक्ताओं को दूसरे फीडर से विद्युत आपूर्ति दी जा सकती है। बिजनेस प्लान के अंतर्गत शहर में 32 रिंग मेन यूनिट लगाए जाएंगे। विगत दिनों पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के निदेशक तकनीकी, इंजीनियर जितेंद्र नलवाया ने जनपद के तकनीकी कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने रिंग मेन यूनिट को लेकर निर्देश दिया था । बिजली निगम ने अब शहर में रिंग मेन यूनिट की स्थापना और फीडरों को जोड़ने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। इन फीडरों को जोड़ा जाएगा विकास नगर के हैचरी फीडर को राजेन्द्र नगर उपकेंद्र के द्वारिकापुरी फीडर, विकासनगर के बुद्धा फीडर को स...