देवरिया, जुलाई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। उमस भरी भीषण गर्मी में रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लड़खड़ा गई है गई है। फीडरों के ओवर लोड होने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। रविवार की रात ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या से लोग पूरी रात गर्मी से बिलबिला उठे। बिजली की आवाजाही से लोग चैन की नींद नहीं सो सके। रामलीला मैदान उपकेंद्र से भुजौली, टाउन, विकास भवन, रेलवे, हनुमान मंदिर व सूरज टाकीज फीडर स्थापित हैं। इन सभी फीडरों से लगभग सोलह हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं। पांच दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी में उपकेंद्र के हनुमान मंदिर, टाउन व भुजौली फीडरों के ओवर लोड होने से समस्या बढ़ गई है। शनिवार की रात को भी ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान रहे। यही हाल रविवार की रात में भी रहा। बार-बार ट्रिपिंग होने के साथ ही वोल्टेज...