अररिया, जून 24 -- अररिया, वरीय संवाददाता। सुरक्षा व निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के मद्देनजर विभाग कई तरह की एहतियात बरत रही है। इसी के तहत न्यू फीडर में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) और ग्रुप वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) लगाया जा रहा है। सोमवार को विद्युत शक्ति उपकेन्द्र अररिया शहरी के पावर ट्रांसफार्मर नंबर दो के ग्रुप वैक्यूम सर्किट ब्रेकर को बदलकर नया ग्रुप वीसीबी लगा दिया गया है। इससे पहले रविवार को भी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र अररिया शहरी में 11 केवी न्यू फीडर के खराब वैक्यूम सर्किट ब्रेकर को बदल कर नया वीसीबी लगाया गया। कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह वीसीबी काफी महत्वपूर्ण है। दोषपूर्ण वैक्यूम सर्किट ब्रेकर के कारण फीडर में फॉल्ट होने से अन्य फीडरों की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। अब उपभोक...