हरिद्वार, जुलाई 23 -- कांवड़ मेला 2025 की सकुशल समाप्ति के बाद गुरुवार को एसएसपी डॉ. प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बुधवार को सीसीआर सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी सुपर जोनल और जोनल प्रभारियों ने भाग लिया। मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं, अनुभवों और चुनौतियों को साझा करते हुए फीडबैक लिया गया। इस पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसपी ने कहा कि फीडबैक के आधार पर ही अगले कांवड़ मेले की तैयारियां की जाएगी, इस बार जो समस्या आई है, उसे अगली बार दूर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...