कानपुर, जून 5 -- कानपुर। फीटा महासचिव उमंग अग्रवाल के नेतृत्व में फीटा टीम ने व्यापारी के पक्ष में दलील रखकर व्यापारी को पेनाल्टी से बचाया। महासचिव ने बताया कि 31 मई 2025 को वाराणसी सचल दल (जीएसटी) के सहायक आयुक्त ने उद्यमी आशीष जैन के ट्रक को पकड़ा। जिसपर लाखों का माल लदा था। आरोप लगाया कि व्यापारी के कागज पूरे नहीं हैं। व्यापारी ने अपना पक्ष रखा पर अधिकारियों ने एक न सुनी। जिसपर पीड़ित ने उमंग से बात की। वह फीटा पदाधिकारियों संग लखनऊ स्थित उच्चाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पक्ष रखा और बिना पेनाल्टी के वाहन छुड़ाया। महासचिव के प्रयास की व्यापारियों ने सराहना की और हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर शिव कुमार गुप्ता, पीयूष जैन, जीतेंद्र गुप्ता, गिरीश गुप्ता, रजत गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...