नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट के बाद वनडे टीम में भी जगह नहीं बना पाए हैं। भारतीय वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वरुण चक्रवर्ती के साथ देश के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी टखने और घुटने की बार बार होने वाली चोटों से जूझ रहे हैं जिसके लिए 2023 विश्व कप के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। शमी के टीम से बाहर होने पर एबी डिविलियर्स ने भी हैरानी जताई है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''भारत की तरफ से ये बड़ा फैसला है। ऐसा लग रहा है कि वे उनसे आगे बढ़ गए हैं। मैं पीछे की स्टोरी नहीं जानता, अगर वह चोट से उबर रहे हों। शायद उनकी रफ्तार भी कम हुई है और अब उसमें वो पहले जैसी तेजी नहीं रही। ये सब इसमें भूमिका ...