नई दिल्ली, मई 1 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी लग्जरी सेडान 1 अप्रैल को बंद कर दिया था। हालांकि, कंपनी के जिन डीलर्स के पास इसका स्टॉक बचा था उन्होंने इसकी सेल जारी रखी। ऐसे में अब कंपनी ने सियाज की अप्रैल सेल्स का ऑफिशियल डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने इस कार को महज 321 ग्राहक ही मिले। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इस बात पुष्टि नहीं हुई है कि इसका सारा स्टॉक खत्म हुआ है या नहीं। बता दें कि पिछले महीने कंपनी की तरफ से इस कार पर 40,000 रुपए रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा था। 2014 में लॉन्च हुई सियाज लंबे समय तक नेक्सा की एकमात्र सेडान थी।मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर...