सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ पर सख्ती शुरू कर दिया है। विभाग ने स्वास्थ्य इंडीकेटर समेत कई बिंदुओं पर कार्यों की समीक्षा शुरू की है। यह समीक्षा डीएम की सख्ती के बाद शुरू किया गया है। समीक्षा में फिसड्डी साबित होने वाले सीएचओ पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित हैं। इन केंद्रों को संचालित करने के लिए सीएचओ की तैनाती है। इन्हें सुबह नौ से शाम चार बजे तक ड्यूटी करना है। सीएचओ के कार्य करने के लिए इंडीकेटर तय हैं। इन्हें तय इंडीकेटर के हिसाब से टीम बेस्ड इंसेटिव (टीबीआई) का भुगतान होना है। इन सभी को टीबीआई पूरा भुगतान किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है। इसे लेकर डीएम ने सख्ती की है। डीएम...