सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड (विकास कार्य) एवं विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिन विभागों की प्रगति एवं रैंकिंग कम पाई गई, उन पर सीडीओ बलराम सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, पीएम कुसुम योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, छात्रवृत्ति, पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदलने, शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा स्कूलों के ऊपर से गुजर ...