रामपुर, नवम्बर 25 -- परिवहन विभाग ने अब वाहन फिटनेस की फीस बढ़ा दी है। 15 साल से पहले और इससे अधिक पुरानी सभी निजी और कॉमर्शियल गाड़ियों पर फिटनेस शुल्क लागू किया है। नए शुल्क आने के बाद इसमें बाइक, तीन पहिया, हल्के और भारी वाहनों को शामिल किया गया है। एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वाहनों की फिटनेस के लिए शुल्क बढ़ गया है। इसमें 15 वर्ष पुरानी बाइक की फीस 400 रुपये रखी गई है, जबकि कार और हल्के वाहनों की फीस 1000 कर दी गई है। 15 वर्ष से अधिक और 20 वर्ष से कम की बाइक की फीस 500 रुपये रखी गई है। हल्के वाहन जैसे कार आदि की फीस 1300 रखी गई है। 20 वर्ष से अधिक पुरानी बाइक की फीस 1000 रुपये किया गया है, जबकि हल्के वाहनों की फिटनेस की फीस 2600 रुपये कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...