बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- फिश मॉल : सारी बाधाएं दूर, जल्द होगा निर्माण शुरू कल बुलाई गई है मत्स्यपालकों की विशेष बैठक, लिए जाएंगे विचार सिलाव के मोहनपुर में 4 एकड़ में 70 करोड़ से मॉल का होना है निर्माण मॉल में जिंदा मछलियों के रखने, बेचने समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी फोटो मछली : मोहनपुर हैचरी जिसके के बगल में फिश मॉल का होना है निर्माण। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं। जमीन का एनओसी मिल गया है। नालंदा मोड़ के पास मोहनपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस मछली मॉल का निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे पहले नौ अप्रैल को मोहनपुर मछली बीज गुणन प्रक्षेत्र में जिलेभर के मत्स्यपालको की विशेष बैठक बुलायी गयी है। पालकों से राय-विचार लिये जाएंगे। साथ ही मॉल में दुकान खोलने के इच्छुक पालकों से आवेदन भी लिये जाएंगे। प्राप्त फिडबैक के आधार पर ...