बिजनौर, मार्च 30 -- हल्दौर। खेत पर कृषि कार्य करने गए किसानों के सामने अचानक फिशिंग केट के तीन शावक निकलने से दहशत फैल गई। बाघ के शावक होने का शोर मचने पर अन्य ग्रामीण एकत्र होकर खेत पर पहुंचे और वनकर्मियों को सूचना दी गई। वनकर्मियों ने तीनों शावक फिशिंग केट के होने की बात कही। शनिवार को क्षेत्र के गांव बल्दिया में एक किसान के खेत में कृषि कार्य करने गए ग्रामीणों को अचानक खेत के एक छोर पर तीन शावक दिखे। नजर पड़ते ही खेत में ग्रामीण बाघ के शावक समझ बैठे। बाघिन होने की आशंका जताकर मजदूर खेत छोड़कर भाग निकले। गांव में बाघ के शावक होने का शोर मच गया। ग्रामीण ने एकत्रित होकर मामले की सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारियों को दी। वनकर्मियों ने हकीकत को परखा, जिसमें वन रेंजर महेश गौतम ने बताया कि तीनों शावक फिशिंग केट के हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत ...