जामताड़ा, मई 25 -- फिशिंग की घटना को अंजाम देते हुए तीन शातिर साइबर अपराधी रंगे हाथों गिरफ्तार, भेजा जेल जामताड़ा। प्रतिनिधि साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को शुनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी एक्सिस बैंक के खाता धारकों को क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। पूरे मामले का खुलासा इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना के इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती के नेतृत्व में एसआई बिनोद सिंह एएसआई एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना...