लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता फिशिंग ईमेल्स, फर्जी कॉल्स व अन्य डिजिटल खतरों से लोगों को बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होगा। नागरिकों को ओटीपी साझा न करने व अन्य डिजिटल खतरों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल धोखाधड़ी से बचने लिए सावधान किया जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति व पीआईबी की मंगलवार को संयुक्त प्रेसवार्ता में समिति संयोजक व बैंक आफ बड़ौदा के अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनी म्यूल का खतरा भी बढ़ा रहा है। मनी म्यूल वह व्यक्ति होता है, जिसके बैंक खाते का इस्तेमाल किसी अवैध या धोखाधड़ी से कमाए गए पैसे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इससे भी लोगों को बचने के तरीके बताए जाएंगे। वित्त मंत्रालय व रिजर्व बैंक के निर्देश पर आम...