गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला प्रतिनिधि। फिशरी कॉलेज गुमला के छात्रों ने 10-12 सितंबर को पतरातू जलाशय, भुरकुंडा केकोयला खदान जलाशय और ओरमांझी स्थित मछली एक्वेरियम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने पिंजरे में मछली पालन, विशेष कर तिलापिया और पंगास प्रजातियों के पालन की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव लिया और क्षेत्रीय सहकारी समितियों द्वारा इसके संचालन से अवगत हुए।भुरकुंडा जलाशय भ्रमण में छात्रों को अपरंपरागत जल संसाधनों में मत्स्य पालन बढ़ाने के लिए अपनाई जा रही नवीन रणनीतियों से परिचित कराया गया। ओरमांझी एक्वेरियम में छात्रों ने 50 से अधिक सजावटी मछलियों की प्रजातियों को देखा और उनके संरक्षण और संवर्धन के तरीकों को समझा।शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और मत्स्य पालन में नवीनतम तकनीकों की जानकार...