गुमला, जनवरी 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित फिशरी कॉलेज की दो छात्राओं के साथ 14 जनवरी की शाम बदतमीजी,गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कॉलेज के कैंपस प्रभारी प्रशांत जेना ने अज्ञात पिकअप चालक और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पिकअप चालक व उसके साथी छात्राओं के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कॉलेज प्रशासन ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।घटना के बाद कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी गुरुवार को सदर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...