गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अहीर रेजिमेंट की मांग और फिल्म 120 बहादुर का नाम बदलने को लेकर संघर्षरत अहीर समाज ने आगामी 21 सितंबर को खेड़की दौला टोल प्लाजा पर विशाल प्रदर्शन की घोषणा की है। प्रदर्शन मुख्य रूप से एक नई फिल्म 120 बहादुर के खिलाफ है, जिसके नाम को बदलने की मांग की जा रही है। समाज का आरोप है कि यह फिल्म अहीर योद्धाओं के ऐतिहासिक योगदान को नजरअंदाज करती है, जो उनके लिए अस्वीकार्य है। महत्वपूर्ण फैसले को लेने के लिए शुक्रवारको मानेसर के भीष्मदास मंदिर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस बैठक में मानेसर, नखड़ोला, नवादा, नाहरपुर, सिकंदरपुर, बामदौली, हयातपुर, शिकोहपुर, खो, सकतपुर, रामनगर ढाणी, सीही, रामपुरा सहित दर्जनों गावों के लोग एकत्रित हुए। पंचायत में सभी ने एक स्वर में यह एलान किया कि फिल्म निर्माता क...