नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म '120 बहादुर' पहली बार भारत में सभी 'डिफेंस थियेटर' यानी ऐसे सभी सिनेमाघर में दिखाई जाएगी जहां मुख्य रूप से फौजी और उनके परिवार फिल्में देखते हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज' ने 18 नवंबर को फिल्म के पेड प्रीव्यू (भुगतान करके रिलीज से पहले फिल्म देखना) आयोजित किए, जो 1962 के रेजांग दर्रे के ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ भी है। यह फिल्म इसी युद्ध की गाथा है। भारत के सबसे बड़े युद्धों में से एक के इस प्रखर, प्रेरणादायक और अब तक अनकहे अध्याय को दिखाती यह फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा का वर्णन करती है, जिन्होंने 3,000 चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है और व्याप...