नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने फिल्म 'हक' की सात नवंबर (शुक्रवार) को प्रस्तावित रिलीज रुकवाने की गुहार वाली याचिका पर मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। यह याचिका अपने शौहर की ओर से तलाक दिए जाने के बाद उससे गुजारा भत्ता हासिल करने के वास्ते शीर्ष अदालत तक साहसिक कानूनी लड़ाई के लिए मशहूर शाह बानो बेगम की बेटी सिद्दिका बेगम खान ने दायर की है। फिल्म 'हक' में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को उस शाहबानो प्रकरण से प्रेरित बताया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए भरण-पोषण के संबंध में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। शाहबानो की बेटी की याचिका में दावा किया गया है कि यह फिल्म उनके परिवार की सहमति के बिना बनाई गई है और इसमें उनकी दिवं...