रांची, मई 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड जनाधिकार महासभा की ओर से फिल्म 'संतोष की सार्वजनिक स्क्रीनिंग शुक्रवार देर शाम टैगोर हिल के समीप ऑपन थियेटर में हुई। सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, वकील, फिल्म निर्माता, पत्रकार और छात्रों ने फिल्म देखी। इसके बाद जन चर्चा हुई। इसमें दर्शकों ने पुलिस की बर्बरता, जातिगत भेदभाव और संस्थागत इस्लामोफोबिया की वास्तविकताओं को दर्शाने के लिए फिल्म की सराहना की। बताया गया कि भारत के केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी है। सीबीएफसी ने कई दृश्यों पर आपत्ति जताई है। मौके पर अमन मरांडी, अपूर्वा, प्रवीर पीटर सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...