नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- हॉरर फ्रेंचाइजी 'रागिनी MMS' के दोनों पार्ट्स ने ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाई है। अब इसका तीसरा पार्ट खबरों में बना हुआ है। फिल्मफेयर की ताजा रिपोर्ट ने की मानें तो फिल्म की कास्टिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। कुछ समय पहले तक खबरें थीं कि इस फिल्म में नोरा फतेही लीड रोल निभाएंगी। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट्स से उनके हटने की खबर सामने आ रही है। अब उनकी जगह तमन्ना भाटिया के नाम पर विचार शुरू हो गया है। ऐसे हो सकता है कि तमन्ना इस फिल्म की हीरोइन के रूप में नजर आए।नोरा की जगह तमन्ना भाटिया होंगी हीरोइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारा फतेही इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं। बालाजी टेलीफिल्म्स नारा के ग्लोबल फैन बेस और उनके लगातार हिट गानों की पॉपुलैरिटी को भुनाना चाहता था। लेकिन नारा के बिज़ी शेड्यूल ने मेकर्स की प्लानिंग पर पानी...