नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली। भारतीय फिल्म 'पायर' ने जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित 2025 के भारतीय फिल्म महोत्सव में ग्रैंड जूरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार 'जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड' जीता है। पिछले एक सप्ताह में पायर को मिला यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। इनमें तीन सर्वश्रेष्ठ फिल्म दर्शक पुरस्कार शामिल हैं। फिल्म पायर पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी द्वारा निर्देशित है। 19 जुलाई से शुरू हुआ जीत का सिलसिला फिल्म के पुरस्कार जीतने का यह सिलसिला 19 जुलाई को स्पेन के विक में 22वें एशियाई ग्रीष्मकालीन फिल्म समारोह में फिल्म के स्पेनिश प्रीमियर के साथ शुरू हुआ। जहां पायर ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म दर्शक पुरस्कार और जूरी विशेष उल्लेख सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता। तीन दिन बाद, 22 जुलाई को, पायर का यूके प्रीमियर लंद...