प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, ध्रुव शंकर तिवारी सिनेमाघरों में हाल ही में प्रदर्शित फिल्म 'धुरंधर' लोकप्रियता के चरम पर पहुंचती दिख रही है। इस समय अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म का नाम दर्शकों की जुबान पर है और फिल्म देखने के बाद तारीफ का पुल बांधा जा रहा है। इसके कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा प्रयागराज में आयोजित तीन दिवसीय बज्म-ए-विरासत में शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने रविवार को विरासत के समापन अवसर पर 'हिन्दुस्तान' से खास बातचीत की। बात शुरू हुई फिल्म धुरंधर की सफलता पर, जिस पर मुकेश ने कहा कि मैंने बीस वर्ष पहले 'रंग दे बसंती' फिल्म से बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था। उस समय से लेकर अब तक दंगल, छिछोरे, तमाशा, काई पो चे, लव सव दे चिकन खुराना व गैंग्स ऑफ वासेपुर सहित दर्जनों फिल्म में कास्टिं...