प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। प्रदीप शर्मा आगामी माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने इस बार 'धुरंधर स्टाइल' रणनीति अपनाई है। फिल्म धुरंधर की तर्ज पर गुप्त मिशन में जुटे जवानों की तरह, मेला क्षेत्र में वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादे कपड़ों में तैनात 56 विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के बीच मौजूद रहेंगे और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। माघ मेला के एसपी नीरज पांडेय ने बताया कि इन जवानों को सामान्य ड्यूटी से हटाकर एटीएस स्तर की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। यह दस्ता खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा और आतंकी गतिविधियों, आपराधिक साजिशों, लूटपाट व अन्य गंभीर घटनाओं को पहले ही नाकाम कर देगा। श्रद्धालुओं की भीड़, अखाड़ों के कार्यक्रम, प्रमुख घाट और मार्ग, हर संवेदनशील स्थान पर यह दस...