देहरादून, फरवरी 24 -- फिल्म कर्तम भुगतम और रब्त फिल्म में काम कर चुके दून के युवा ऋषभ कोहली जल्द निर्देशक निधि और मयूखा पटेल द्वारा निर्देशित नई फिल्म 'द स्पेल ऑफ कालिंदी' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में पंचायत फेम सुनीता रजवार, थिएटर दिग्गज एमके रैना और अभिनेत्री इशानी शर्मा भी दमदार भूमिका में हैं। द स्पेल ऑफ कालिंदी एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। यह कहानी दुनिया में छिपी उन शक्तियों पर केंद्रित हैं, जिनसे लोग आज भी अनजान हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में भी की जाएगी। फिल्म की कहानी के मुताबिक एक लेखक देवव्रत अपनी नई किताब के लिए कहानी खोजने उत्तराखंड के शहर देहरादून आता है। जहां उसकी मुलाकात एक लड़की दुर्वा से होती है। दुर्वा को मुसीबत से बचाते हुए उसे एक अप्रत्याशित सच्चाई का पता चलता है। फिल्म की 20 दिन की...