नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' खबरों में बनी हुई है। फिल्म हाल में 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और आते ही यह विवादों में घिर गई है। खासकर पश्चिम बंगाल में फिल्म को लेकर अलग ही माहौल बना हुआ है। यहां के थिएटर मालिकों ने आपसी सहमति से फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला लिया है। यानी फिल्म को आधिकारिक तौर पर बैन नहीं किया गया है, लेकिन इसे लेकर बैन जैसी स्थिति जरूर बन गई है। इस बीच मोशन पिक्चर्स ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है।पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है। एसोसिएशन ने चिट्ठी में लिखा है कि द बंगाल फाइल्स को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म ...