नई दिल्ली, जून 2 -- अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य में फिल्म 'ठग लाइफ' की सुचारू रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा देने का अनुरोध किया है। यह कदम कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) की हाल की घोषणा के जवाब में उठाया गया है। केएफसीसी ने कहा था कि वह कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति तब तक नहीं देगा, जब तक हासन अपने उस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते, जिसमें उन्होंने कहा था कि कन्नड़ तमिल से विकसित हुई है। अभिनेता द्वारा संचालित प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स ने याचिका में कहा कि अभिनेता की टिप्पणी, का उद्देश्य तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों के बीच एकता और आपसी सम्मान को दर्शाना था, उसे संदर्भ से हटाकर पेश किया गया। याचिकाकर्ता ने किसी भी व्यक्ति, समूह या प्राधिकरण (केएफसी...