प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। ध्रुव शंकर तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और रंगमंच की दुनिया में चार वर्षों से सक्रिय 27 वर्षीय सत्यम सिंह राजपूत फिल्म 'अधूरे हम अधूरे तुम में नजर आएंगे। दानिश असलम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह आमिर खान के भांजे इमरान खान, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म नवंबर के अंतिम सप्ताह में रिलीज होने जा रही है। सत्यम का घर सिविल लाइंस में सृजन अस्पताल के पीछे है। इन्हें चार वर्षों तक रंगमंच की बारीकियां सिखाने का श्रेय द थर्ड बेल समूह के सचिव आलोक नायर को जाता है। जिनके निर्देशन में सत्यम श्री बाघंबरी क्षेत्र रामलीला कमेटी की रामलीला में पिछले वर्ष रावण का किरदार निभाया था। जिसके लिए वे दस दिनों से मुंबई से यहां आए थे। यह फिल्म क्रिकेट की दुनिया के साथ रोमांटिक कॉमेडी ...